कैथल, (कृष्ण गर्ग)
कैथल के प्रसिद्ध मंदिर श्री ज्वालामुखी मंदिर आश्रम(प्रथम गुफा मंदिर)माता गेट कैथल का चार दिवसीय सलाना कार्यक्रम हर साल की भांति 19 से 22 मई तक मनाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये मंदिर के महन्त श्री श्री 108 श्री रमा भारती (देवा जी) ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 19 मई को प्रात: अखंड श्री रामायण का पाठ रखा जायेगा और इसके साथ ही श्रदालुओं का एक जत्था हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के लिये रवाना होगा। 20 मई को सुबह श्री रामायण पाठ का भोग लगाया जायेगा और सांय लगभग 7 बजे श्री ज्वालामुखी मंदिर गया हुआ जत्था माता की जगती हुई पवित्र जोत को लेकर आने के बाद उसी समय इस पवित्र जोत की शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो ज्वाहर पार्क से शुरू होकर कमेटी चौंक, हिन्द सिनेमा, माता गेट से अंदर प्रवेश करके ज्वालामुखी मंदिर आश्रम तक जायेगी। 21 मई को सुबह विशाल शत चंडी यज्ञ शुरू होगा और दोपहर बाद पुर्ण आहुति होगी। 22 मई को रात्रि विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा। मुख्याथिति के तौर पर जागरण में ज्योती प्रचंड कैथल पुलिस अधीक्षक एम एस उपासना करेंगी। माता के भजनों का गुणगाण गोबिंदगढ़ से आई धीमान सिस्टर एंड पार्टी के द्वारा किया जायेगा। देवाजी ने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपीन की है।