पूंडरी थाना अंतर्गत के गांव में अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या करने के मामले की जांच एसएचओ थाना पूंडरी एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पूंडरी के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार पूंडरी थाना क्षेत्र के एक गांव की करीब 14 वर्षीय नाबालिगा की उसके परिजनो ने एक युवक के साथ दोस्ताना संबंधों के चलते 16 सितंबर 2023 की रात उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। तथा साक्ष्यों को खुर्द बुर्द करने की नियत से मृतका का गांव के श्मशान घाट में दाह संस्कार कर दिया। जिस बारे थाना पूंडरी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त आरोपी सुनील भी उक्त वारदात में शामिल था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
