कैथल, 18 मई (Krishan Garg ) दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ कैथल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को पकड़ने के अतिरिक्त 2 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया है। जिनके कब्जे से 6 चोरीशुदा बाइक बरामद हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेलरखा जिला जींद निवासी बलबीर सिंह की शिकायत अनुसार 14 मई को उसकी बाइक करनाल बाईपास चौंक के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज है। मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में एचसी राजीव कुमार की टीम द्वारा करते हुए प्योदा रोड कैथल निवासी एक 12 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया। पूछताछ उपरांत किशोर के कब्जे से 3 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। जो तीनो बाइक थाना सिविल लाइन कैथल क्षेत्र से चोरीशुदा पाई गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। दूसरे मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई राजेंद्र की अगुवाई में एचसी राकेश कुमार व एचसी लखविंद्र की टीम द्वारा एक बाइक चोरी मामले में आरोपी दोनो पूंडरी निवासी राजीव व राजवीर को काबू कर लिया गया। बता दें कि काकौत निवासी गुरदीप की शिकायत अनुसार 8 मई को उसकी बाइक दाऊ पेट्रौल पंप कैथल के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त मामले की बाइक सहित कुल 3 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।