बस में लगी आग  9 लोग जिंदा जले

नूंह. हरियाणा के नूंह में भीषण हादसे से कोहराम मच गया. यहां के पलवल एक्सप्रेस-वे से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुजर रही थी. इसी दौरान चलती बस में अचानक आग लग गई, लेकिन इस बात से बेखबर यात्री और ड्राइवर अपनी धुन में चले जा रहे थे. आस-पास के लोगों ने बस में आग लगी देखी तो, उसे रोकने की कोशिश करने लगे. ड्राइवर को खूब आवाज लगाई, लेकिन वह बिना ध्यान दिये बस चलाता रहा और आग बढ़ती गई.
बस में सवार आठ लोग जिंदा जल गए जबकि दो दर्जन से अधिक बुरी तरह झुलस गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत करते हुए आग पर किसी तरह काबू पा लिया.
बस के जलने की घटना नूंह जिले के कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे की है. एक बस में हरियाणा और पंजाब के 60 लोग मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे. रात के लगभग 1.30 बजे चलती बस में अचानक आग लग गई. लोगों ने देखा तो बस ड्राइवर को आवाज लगाई, लेकिन वह सुन नहीं पाया और बस चलाता रहा. इसके बाद एक युवक ने मोटरसाइकिल से बस का पीछा किया और ड्राइवर को बस आग लगने की बात बताई. बस में सवार 9 लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से अधिक बुरी तरह झुलस गए. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज और पूनम ने बताया कि शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे. बस में 60 लोग सवार थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह सभी नजदीकी रिश्तेदार थे. जो पंजाब के लुधियाना होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे.
पूनम ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे. देर रात लगभग 1.30 बजे के करीब बस में आग की लपटें दिखाई दीं. उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया. जबकि घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर, नसीम, साजिद, एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी थीं. उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी. फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी.
जब तक बस रुक पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बस धूं-धूं कर जलने लगी. बस के भीतर मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया. सब अपनी-अपनी जान बचाकर उतरने लगे. ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किया. पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक कई लोग झुलस गये. बस भीतर फंसकर ही 9 लोग जिंदा जल गए. उनकी दर्दनाक मौत हो गई.. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया.
ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब बहुत देर से पहुंची. तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे.हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 6 महिलाएं और तीन पुरुष हैं. 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज जारी है. घायलों में पंजाब जालंधर मखनिया की रहने वाली मीरा रानी पत्नी नरेश कुमार, नरेश कुमार पुत्र मुल्क राज, फिल्सर जिला जालंधर की रहने वाली कृष्णा कुमारी पत्नी बलदेव राज, मोहाली सेक्टर 16 के रहने वाले बलजीत सिंह राणा पुत्र मोहन सिंह, जसविंदर पत्नी बलजीत, जमरोल जालंधर की रहने वाली विजय कुमारी पत्नी सुरेश कुमार, होशियारपुर पंजाब की रहने वाली शांति देवी पत्नी सुरेंद्र, पूनम पत्नी अशोक कुमार का इलाज जारी है. तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया.
हादसे की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने घटना की जानकारी ली. इसके अलावा तावडू एसडीएम संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व डीएसपी आदि मौके पर पहुंचे. इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *