नशीली टेबलेट का धंधा करने वाला आरोपी काबू

कैथल, 28 मई (Krishan Garg  ) पुलिस द्वारा एसपी उपासना के आदेशों की अनुपालना करते हुए युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर निरंतर रूप से लगाम कसी जा रही है। जिसके अंतर्गत एंटी नारकोटिक सैल द्वारा गांव स्यों माजरा से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1680 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई।

                        पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव स्यो माजरा दाबन खेड़ी मोड़ पर मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गांव स्यों माजरा निवासी मलकीत अपने घर के आस पास ग्राहको को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत उसके घर रेड की जाए तो आरोपी को नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान मलकीत के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध मलकीत उपरोक्त को एक थैले सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे कैथल डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में थैले से अल्प्राजोलम के 10 गोलियों के 168 पत्तों से 1680 गोलिया बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा ये टैब्लेट प्रतिबंधित बताई गई। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एएसआई अमित कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *