प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कैथल जिले में हुये सफाई घोटाले पर बोलते हुये कहा कि इस घोटाले में केवल छोटी मछलियां ही पकड़ में आई है, बडे मगरमच्छ तो अभी बाकी है।
उन्होंने बताया कि यह घोटाला केवल 7 करोड़ तक ही समित नही है, अपितु कही अधिक बड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस समय यह घोटाला हो रहा था, उस समय उन्होंने सरकार को अवगत करवा दिया था। उसी समय इसकी जांच हो जाती तो यह इतना नही बढता। जब इस घोटाले का पानी सिंर के ऊपर से गुजर गया तो मजबुरी में सरकार को इस ओर ध्यान देना पड़ा। यह घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है और इसके तार बड़े- बडे नेताओं से जुडे है। अभी तो केवल कुछ मछलियां ही गिरप्त में आई है, बडे- बड़े मगरमच्छ तो बाकी है। सरकार को इस घोटाले की सही प्रकार से जांच करनी चाहिये। उन्होने बताया कि अपने आकाओं के बिना इतना बड़ा घोटाला नही हो सकता। सता पक्ष के बड़े- बड़े नेताओं की मिली भगत से यह घोटाला हुआ और इसके तार सभी जगह फैले हुये है। प्रदेश में विकास का नाम देकर सफाई घोटाले के साथ- साथ कई बड़े- बड़े विकास घोटाले हुये है। विकास प्रदेश की जनाता का नही, अपितु सता पक्ष के नेताओं का हुआ है, जो जांच का विषय है।