कैथल, 10 जून (Krishan Garg) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। सरकार का यह कदम आमजन को सुविधा प्रदान करेगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हुए समाधान शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
डीसी प्रशांत पंवार सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर के दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उनके साथ कैथल एसपी उपासना भी मौजूद रही। समाधान शिविर के पहले दिन परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, रजिस्ट्री, नो ड्यूज सर्टिफिकेट, पेंशन, राशन कार्ड, अपराध, बिजली, पानी, सिंचाई आदि विभागों की करीब 48 समस्याएं आई, जिनमें से करीब 10 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। अन्य शिकायतों के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का मौके पर समाधान नहीं हो पाता, उनको ट्रैक करने के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी।
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हर रोज लघु सचिवालय स्थित सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुलिस व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। यह शिविर समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित होंगे, क्योंकि एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर एसपी उपासना, डीएमसी सुशील कुमार, डीआरओ चंद्रमोहन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।