कैथल, 11 जून (Krishan Garg ) जमीन दिलवाने के नाम पर थाना तितरम में दर्ज 6.85 करोड़ रुपए ठगी के मामले में शिकायतकर्ता व आरोपियों द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए माननीय राज्यपाल गुजरात के नाम व उनके पद का दुरुपयोग किया गया है।
डी०एस०पी० ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नगर जींद निवासी कमल कुमार की शिकायत अनुसार उसकी गाँव हरसौला निवासी सुनील कुमार व पंचकूला निवासी राधाकृष्ण के साथ जान पहचान हो गई। ये दोनों ज़मीन की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं। सुनील ने उसे कहा कि वह और उसका साथी राधाकृष्ण गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के लिए कार्य करते हैं और उनके गुरुकुल बनाने के लिए गाँव हरसौला व प्यौदा में जमीन खरीद रहे हैं। आप भी वहाँ पर जमीन खरीद लो आपको काफी मुनाफा होगा। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उससे 6 करोड 85 लाख रुपये हड़प लिए जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया है। डी०एस०पी० ने बताया कि शिकायत के इस हिस्से की पड़ताल करने के बाद पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में कही गई उक्त बात पूरी तरह से गलत है। संज्ञान में आया है कि शिकायतकर्ता और आरोपी इस प्रकरण के काफी पहले से आपस में मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते रहे हैं। इस जानकारी की और गहराई से पड़ताल की जा रही है। शिकायकर्ता ने अपनी शिकायत को भारी बनाने के लिए और आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए गुजरात के माननीय राज्यपाल का नाम घसीटा है। यह पूरी तरह से गलत पाया गया है। माननीय राज्यपाल का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। शिकायत में दिए गए पैसों के लेनदेन से संबंधित हिस्से की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह भी जांचा जा रहा है कि शिकायतकर्ता व आरोपी कब से आपस में मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं।