कैथल, 2 जुलाई (Krishan Garg ) प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डीसी प्रशांत पंवार, एडीसी सी. जया श्रद्घा, एसपी उपासना तथा डीएमसी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बंधित 110 शिकायतें सुनी गई। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया और अन्य शिकायतों को जांच के बाद जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए एक बड़ी राहत प्रदान कर रहे हैं। शिविर में परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली, पानी तथा पुलिस विभाग संबंधित आदि शिकायत आती हैं। डीसी ने अनेक समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाता है और कुछ को जांच करने के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया जाता है।
समाधान शिविर में टयोंठा गांव से आई बलजीत कौर, हरिपुरा गांव के जोगिंद्र सिंह, कैथल के रिंकू, गढ़ी चौथ गांव के प्रवीन परिवार पहचान पत्र में अधिक आय होने की शिकायत लेकर आए। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आवेदकों की आय ठीक करने की मौके पर ही रिकवेट डाली गई। सभी शिकायतकर्ता समाधान शिविर की कार्यवाही से संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर डीआरओ चंद्रमोहन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।