कैथल, 08 जुलाई (Krishan Garg ) थाना ढांड क्षेत्र से एक महिला से 2 कपड़े बेचने वालों द्वारा 30 हजार रुपए छीनने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पबनावा निवासी एक महिला की शिकायत अनुसार 27 जून को दोपहर के समय गली में 2 कपड़े बेचने वालो से लोवर व टिस्ट्र खरीदे, जिसके बाद वह पैसे देने के लिए अंदर से पर्स लेकर बरामदे में आई तो दोनों अज्ञात व्यक्ति पर्स छिनकर फरार हो गए। शिकायत अनुसार पर्स में 30 हजार रुपये तथा आधार कार्ड था । जिस बारे थाना ढांड़ में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चुहटा मोहल्ला चरथावल जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी अमजद, मोहम्मद आमिर व तुफेल को काबू कर लिया गया । पूछताछ दौरान आरोपियों ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया, जो अमजद व तुफेल पर्स छीनकर भागे थे तथा मोहमद अमिर उनकी गाड़ी का ड्राइवर था, जो वारदात उपरांत उनके साथ फरार हुआ था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये व आधार कार्ड तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर ली गई। सोमवार को सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।