पाई, संजय ढुल
पाई अनाज मंडी के आढ़तियों ने सरकार से मंडी में मजदूरों व किसानों के लिये अटल केंटीन खोलने व उनकी आढ़त जल्दी से जल्दी देने की मांग की है। मंडी प्रधान कृष्ण ढुल, पूर्व प्रधान रणधीर सिंह फौजी ने कहा कि सरकार पाई मंडी में सीजन के दौरान किसानों व मजदूरों के खाने के लिये केंटीन खोले। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान किसान अपनी फसल सीधे खेत से मंडी में लेकर आते है और ऐसी हालत में वे अपने घर पर खाना खाने के लिये नही जा सकते। मंडी में किसान भूखे रहकर तुलवाते है। उन्होंने बताया कि मंडी में अधिकतर मजदूर प्रवासी होते है, जिस कारण से उनको अपने खाने के लिये खाना खुद बनाना पड़ता है। भरे सीजन में उनको खाना बनाने के लिये समय नही होता, जिस कारण से उनको भी भूखे पेट फसल को तोलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों व मजदूरों की इस समस्या को मंडी में केंटीन खोल कर दूर किया जा सकता है। अत: सरकार मंडी में किसानों न मतजूरों को भूखे रहने से बचाने के लिये केंटीन खोले। उन्होंने व करोड़ा अनाज मंडी के आढ़तियों ने सरकार से उनकी गेहूं की फसल की आए़त भी जल्दी देने की मांग सरकार से की है।