बैठक कर आढ़तियों ने लिया निर्णय, पैसे लेकर भागने वालों पर होगी ठोस कारवाई, किसान की फूंस वाली ढेरी भी नही बिकेगी।

कैथल, कृष्ण गर्ग
वीरवार को नई मंडी स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंडी से फसल खरीद कर भागने वालों तथा मंडी की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नई मडी प्रधान रामकुमार गर्ग ने की।

बैठक में सर्वप्रथम मंडी प्रधान ने बताया कि जल्दी ही मंडी में कई वषों से खराब चले रहे नये सिवरेज बनाये जायेंगे। मंदिर के आगे वाले शैड़ को भी नया बनाया जायेगा। उसने सीजन में अधिक फूंस वाली ढेरी को मंडी में बरसान पर रोक लगाने के बारे में आढ़तियों से पूछा। इस पर बैठक में उपस्थित आढ़तियों ने मंडी में से किसानों की फसल खरीद कर आढ़तियों के पैसे लेकर भागने वालों पर कारवाई करने की मांग की है। आढ़तियों ने बताया कि आर एन राइस मिल मालिक मांगे राम, किसान राईस मिल मालिक तरसेम, सुशील आदि, मस्ताना फूडस, हरीदास उर्फ दास, एस डी राइस आदि अनेक आढ़तियों के पैसे मार कर या तो फरार है या फिर कैथल में ही खुले घूम रहे है। इन पर मंडी को कारवाई करनी चाहिये। आढ़तियों की इस मांग पर एक 14 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जिसके प्रधान भी मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग ही होगें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि आगे मंडी प्रधान बदलता है तो भी ये ही इस कमेटी की अध्यक्षता करते रहेंगे और नये प्रधान को उसमें ्राामिल कर लिया जायेगा। कमेटी में रामकुमार गर्ग अध्यक्ष, देवी मोहन से मोहन लाल, मित्तल सेल्ज से मोहन लाल, अन्नपूर्णा ग्रेन से चन्द्र भान, बनारसी विनोद से विनोद कुमार, मान ट्रेडिग़ कम्पनी से जय हिकशन मान, कुड़ा नरसी से पवन कुमार काटड़ा, बिंडर ट्रेडि़ंग से बलविंद्र सिंह, सुनील राजेश से पूर्व प्रधान कृष्ण मित्तल, सीता राम बाबू राम से राजीव लाटका, श्री चंद राम नारायण से राम नारायण, ओमप्रकाश ईश्वर चंद से ईश्वर जैन, जगदीश राय सुरेश कुमार से जगदीश चंद सदस्य के तौर पर शामिल है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इनको हर बैठक में शामिल होना जरूरी होगा। मंडी में अधिक फूंस वाली फसल के बारे में निर्णय लेते हुये यह फैसला लिया गया कि प्रत्येक आढ़ती अपने किसानों को बताये कि मंडी एसोशिएसन ने ऐसी ढेरियों की सफाई पर प्रतिबंध लगाते हुये बिकने पर रोक लगाई है और किसान को अपनी ढेरी वापस उठाकर ले जानी होगी। यदि कोई आढ़ती फूस वाली ढेरी को साफ करता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। कमेटी से भी ऐसी ढेरियों पर रोक लगाने की मांग की जायेंगी। बैठक में कमेटी सदस्यों के अलावा, मोहन लाल बंसल, अशोक गर्ग, दीप चंद, धनी राम, राजीव, अमित कुमार आदि अनेक आढ़ती उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *