पाई, कृष्ण गर्ग
प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने बजट को थोथा बताते हुये कहा कि यह बजट केवल सता बचाने के लिये है। इससे किसानों, मजदूरों आदि किसी भी वर्ग को कोई फायदा होने वाला नही है। उन्होने कहा कि बजट में किसानों को फायदा पहुंचाने की एक भी घोषणा नही की गई। कई वर्षों से किसान फसलों के लिये एम एस पी पर कानून बनाने की बात कर रहे है, परन्तु इस पर भी एक भी घोषणा नही हुई। बजट में केवल 32 फसलों की 109 किस्में लाने पर जोर तो दिया गया, परन्तु इनके एम एस पी कोई बात नही। मजदूरों, गरीबों, बेरोजगारों के लिये भी कोई घोषणा नही हुई। उन्होंने कहा कि घरेलू महिलाओं को आस थी कि उनका रसोई का बजट कम किया जायेगा, परन्तु इस पर भी कोई घोषणा नही हुई। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री कहते है कि एक देश, एक नियम, परन्तु घरेलू गैस सिंलेडर के दामों में देश बंटा हुआ है। सारे देश में गैस के दाम कम करके एक समान करने चाहिये थे। डीजल व पट्रोल को जी एस टी के दायरे में लाकर इसके दाम भी कम करने चाहिये थे। उन्होंने कल वित मंत्री सीता रमन के आर्थिक आरक्षण पर भी कहा कि मंहगाई चरम पर और विकास दर कम है, जो उन्होंने अपने वक्तय में स्वीकार किया है।
