कैथल, 23 जुलाई (Krishan Garg ) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि कोई भी बेसहारा पशु सड़कों पर घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। इन पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में जल्द भिजवाया जाए। संबंधित विभाग अलर्ट मोड में कार्य करते हुए शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त बनाने के लिए एक अभियान के रूप में कार्य करें। पशुपालन विभाग सभी बेसहारा पशुओं की टैगिंग का कार्य जल्द करना सुनिश्चित करें।
डीसी प्रशांत पंवार मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में शहर में बेसहारा पशु की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, वहीं ये पशु सड़कों पर गंदगी भी फैलाते हैं। नगर परिषद के अधिकारी इन सभी पशुओं को जल्द से जल्द गौशालाओं में शिफ्ट करें। वहीं पशुपालन विभाग अधिकारी शहर में जितनी भी गौशालाएं हैं, उनमें रह रहे पशुओं की गणना रिपोर्ट जल्द उपायुक्त कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि सरकार की ओर से सभी गौशालाओं में 700 रुपये प्रति पशु अनुदान दिया जाता है, इसलिए संबंधित गौशाला संचालक कमेटी इन बेसहारा पशुओं को लेने में आना कानी न करें और इन पशुओं की अच्छे से देखभाल भी करें। उन्होंने डेयरी संचालकों एवं आमजन से भी अपील की है कि वे उपयोग के बाद अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा भटकने के लिए न छोड़े और शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, ईओ कुलदीप मलिक, पशुपालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।