पाई, संजय ढुल
शनिवार को निकटवर्ती गांव हजवाना के खेतों में पाई की ओर किसानों द्वारा तेंदुआ या चीता देखा जाने से गांव सहित पड़ोसी गांव के किसानों में दहशत का महोल बना हुआ है

प्राप्त जानकारी के अनुसार हजवाना गांव का किसान महावीर सुबह 6 बजे के आस पास जब अपने खेत में धान की फसल को पानी देने जा रहा था तो उसन दुसरे किसान के खेत की पानी की ओहदी में तेंदुवे या चीता को पानी पीते हुये देखा। उसके साथ एक छोटा तेंदुवें या चीते का छोटा बच्चा भी साथ था। उसने इसकी सुचना उसने अपने साथ लगते खेतों के किसानों को दी। किसानों ने जब नलकुप की ओहदी के पास जाकर देखा तो मिट्टी पर छोटे- छोटे पांव के निशान दिखाई दिये। इस की खबर आसपास के सभी गांव में आग की तरह फैल गई। जब इसकी सूचना वाइल्डलाइफ की टीम को लगी तो टीम भी जाच के लिए मौके पर एक टीम पहुची। टीम ने देखा कि छोटे-छोटे पंजों के निसान बने हुए हैं, जबकी किसान का कहना है की जो भी वो जानवर था,चीता या तेंदुआ उसके साथ बच्चा भी था लेकिन वाइल्डलाइफ की टीम ने जब पांव के निशान देखे तो बड़े निशान नहीं थे। वहां छोटे निशान बने हुए थे। इस पर टीम के इनस्पेक्टर देवेन्द्र बताया की ये जंगली बिल्ली भी हो सकती है, क्योंकि वो भी तेंदुआ जैसी दिखाई पड़ती है। उसने किसानों को कहा की डरने की कोई बात नहीं है।