नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने के मामले में आरोपी लिया 6 दिन के पुलिस रिमांड पर
कैथल, 03 सितंबर (कृष्ण गर्ग) नौकरी लगवाने के सब्जबाग दिखाकर 44 लाख रुपए ठगने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल के एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव नरवलगढ़ निवासी कुलदीप को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जींद के गांव उझाना निवासी विरेंद्र सिंह की शिकायत अनुसार वह फायर विभाग पंचकूला में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। एक दिन उसे गांव नरवलगढ़ निवासी कुलदीप कैथल में मिला। उसने बताया कि वह किसी भी बेरोजगार को डी ग्रुप हरियाणा में सरकारी नौकरी लगवा देगा। कुलदीप ने विश्वास दिलवाया कि आपके कितने भी आदमी हों, उनको नौकरी लगवा देगा। उसने आरोपी की बातों में आकर अपने दोस्त विजेंद्र की लडक़ी व भांजी को दिल्ली पुलिस में लगवाने के लिए 15-15 लाख रुपये व उसके रिश्तेदार मलकीत के भाई को ग्रुप डी में लगवाने के लिए कुलदीप को 7 लाख रुपये कैथल में दे दिए। इसके अलावा रिश्तेदार जोगिंदर को हरियाणा ग्रुप डी में लगवाने के लिए 7 लाख रुपये कुलदीप को दे दिए। उसके बाद उसने कुलदीप के साथ संपर्क किया तो आरोपी कुलदीप आनाकानी करने लगा। उसे शक हुआ और आरोपी से रुपये बारे बातचीत की तो आरोपी ने कई बार तो रुपये वापस देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में बिल्कुल मना कर दिया। आरोपी ने कहा कि अगर तूने कहीं शिकायत दी व दोबारा रुपये मांगे तो जान से मार देगा। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी का व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए न्यायालय से 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
—