स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा असला सप्लायर काबू

कैथल, 13 सितंबर (krishan Garg ) अवैध असला-अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत असला सप्लाई करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई अशोक कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला करनाल के गांव कारसा निवासी अंकुश को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अगस्त को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव चंदलाना सरकारी स्कूल के पास दबिश देकर आरोपी गांव बड़थल जिला करनाल निवासी शिवम को काबू किया गया था। जिसके कब्जे से 315 बोर का अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ था। थाना ढांड में दर्ज मामले की आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ था कि शिवम को यह असला अंकुश उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *