कैथल, 13 नवंबर ( ) मंगलवार की शाम जिला पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राजेश कालिया द्वारा सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व सीआईए पुलिस को मंगलवार की शाम 4 बजे से 7 बजे तक स्पेशल चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। जिसके दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न जगह नाकाबंदी व गश्त करते हुए वाहनो व संदिग्ध व्यक्तियों को चैक किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत कुल 887 वाहनों को चैक किया गया। जांच दौरान 100 वाहनों के चालान किए गए तथा यातायात नियमों की घोर अवहेलना करने कारण 52 वाहनों को इंपाउंड किया गया। अभियान दौरान सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों के कब्जे से 2 चोरीशुदा बाइक भी बरामद की गई है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यह स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग है जो पुलिस आमजन की जान माल की सुरक्षा को बरकरार रखते हुए अलग अलग तरह के अभियान चला कर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थक कर रही है। उन्होंने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।