पाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली कई कमियां

पाई,संजय ढुल
पुडंरी हलका विधायक समपाल जांबा द्वारा पाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक से निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई कमियां देखने को मिली।

उन्होंने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य के प्रति 10 प्रतिशत भी सुविधा नही है। बिल्डिंग जर्जर हालात में है। इसके क्र्वाटरों का भी बुरा हालत है। जो क्र्वाटर रहने के लिये बनाये गये थे, उनमें जाने पर ही डऱ लगता है। यह गांव से इतनी दुर है कि जितने समय में मरीज यहां आता है, इतने समय में तो पुंडरी जा सकता है। उन्होंने कहां कि इसकी बिल्डिंग मुख्य मार्ग के पास होनी चाहिये। वे इस बारे में कोशिश करेंगे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने हाजरी रजिस्टर भी चैक किया। एक दो कर्मचारी गैर हाजिर मिले। उनसे भी उन्होंने मोबाइल से गैर हाजिर के बारे में पूछा। एक कर्मचारी ने बताया कि उसकी डयूटी 9 ये 1.30 तक की है। उन्होंने साफ सफाई भी नदारद पाई। जिस पर उपस्थित कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारियों की कमी बताया। कई जगह झाले लगे मिले। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ से कहां कि वे समय- समय पर आकर चैक करते रहेंगे। सारे अस्पताल में साफ सफाई होनी चाहिये। आने वाले मरीज की जांच अच्छी तरह से होनी चाहिये। डयूटी सही प्रकार से निभाये और गैर हाजिर न हो। विधायक ने कहां कि वे सरकार से इस केंद्र की कमियों के बारे में अवगत करवायेंगे। इस केंद्र को अपग्रेड़ कर सी एस सी मुख्य मार्ग पर गांव के नजदीक बनवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जनता की सेवा के लिये आये है और पुरे पांच वर्ष तक लगातार जनता की सेवा करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *