पाई, संजय ढुल
शुक्रवार को पाई गांव में अचानक पुलिस के द्वारा भारी दल बल के साथ रेड़ मारी गई। यह रेड़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पाई में चल रहे अवैध खुर्दों व नशे की मिल रही शिकायतों के आधर पर गुप्त रुप से मारी गई।
विदित रहे की पाई में कई जगह अवैध खुर्दें के साथ- साथ स्मेक व नशे के टीके बिकने पर गांव वाले काफी परेशान थे। गांव के कई सार्वजनिक स्थानों पर स्मेक के खली पाऊच व खाली टीके भी लगातार मिल रहे थे। गांव वाले इस बारे में कई बार पुलिस अधीक्षक तथा उपायुक्त कैथल को अवगत करवा चुके थे, परन्तु कोई कारवाई नही हो रही थी। इसी को लेकर शुक्रवार सुबह के समय दल बल के साथ पुलिस ने पाई में कई जगह छापे मारे, परन्तु कही से कुछ नही मिला। ग्रामीण एडवोकेट दिलबाग, मुर्ति, अंजु, सु्रदरी, संजय, प्रमोद, मिठ्ठन, सोनु, अनील पंच, सुनील, रामनिवास तथा सतवीर आदि ने बताया कि पाई में नशा वृति काफी ज्यादा बढ़ गई है। गांव के युवा नशे की दलदल में जा रहे है। सरेआम अवैध शराब के खुर्दें खुले हुये है। इसके साथ- साथ गांव में नशे के टीके तथा स्मैक भी भारी संख्यां में बिक रही है। गांव के सार्वजनिक स्थानों पर खाली नशे के टीके, स्मैक के पाऊच पड़े रहते है। जिससे गांव में अपराध बढ़ रहे है। ग्रामीणा जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवा चुके है। रेड़ मारने की सुचना तस्करों को पहले ही मिल जाती है, जिस कारण से ये भूमिगत हो जाते है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज का है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी कारण वंश एक आध पकड़ में आ जाता है तो उन्कों गांव से बाहर लेजाकर छोड़ दिया जाता है। उधर इस बारे में पुलिस के अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि कोई सुचना लिक नही होती। शिकायत पर ऐसी रेड़ जारी रहेगी। आज भी गुप्त रूप से पुलिस अधिक्षक के आदेश पर रेड़ मारी गई