भाना में मजदूर के घर लगी आग, घर सहित सारा सामान जल कर राख, ग्रामीणों की आर्थिक सहायता की मांग।
पाई, संजय ढुलनिकटवर्ती गांव भाणा में बिजली की शार्ट सर्किट से एक मजदूर का घर पुरी तरह से जलकर राख हो गया। मजदूर जयभगवान प्रजापति ने बताया कि वे रात को सही सलामत सोये थे कि सुबह लगभग साढ़े चार बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि वे पत्नी सहित परिवार…