बंद राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गांव नौच में बंद राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में पीएसआई सुमित कुमार द्वारा करते हुए आरोपी जिला जींद के गांव घोघड़िया निवासी सुखविंद्र को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव नौंच निवासी नरेश कुमार की शिकायत में अनुसार वह अपने गांव में बंद पड़े राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। मिल में उसके अलावा सतवीर व संजय भी सिक्योरिटी गार्ड हैं। वे तीनों 8-8 घंटे की नौकरी करते हैं। उसकी ज्यादातर रात के समय ड्यूटी होती है। 19 जनवरी 2024 की रात वह ड्यूटी पर था और कांटा के पास बने कमरे में लेटा हुआ था। रात करीब साढ़े 10 बजे पांच-छह युवक दीवार फांदकर उसके पास आए, जिन्हें देखकर वह घबरा गया। उसने आवाज लगाई तो एक आरोपी ने उसके पैर पर लाठी मारी और चुप रहने के लिए बोला। दो आरोपी उसके पास बैठ गए और बाकी मिल के अंदर चले गए। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। करीब दो घंटे बाद आरोपी वहां से चले गए। आरोपियों के जाने के बाद उसने दूसरे सिक्योरिटी गार्ड सतबीर के पास कॉल करके सूचना दी। सूचना मिलने पर दूसरे सिक्योरिटी गार्ड भी पहुंच गए। उन्होंने मिल को चैक किया तो पता चला कि आरोपियों ने मिल के अंदर बड़े ट्रांसफार्मर को खोलने की कोशिश की थी। मिल मालिक के खाली पड़े मकान का शीशा टूटा हुआ था और लोहे की अलमारी में चाबियां लगी हुई थी। आरोपियों ने चोरी का प्रयास किया है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में पहले ही 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी सुखविंद्र किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *