कैथल, 19 दिसंबर (Krishan Garg ) अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा एक आरोपी को एक अवैध देसी पिस्तौल सहित काबू कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी देवेंद्र सिंह की टीम शाम के समय गश्त दौरान प्रताप गेट कैथल के पास मौजूद थी। जहां पुलिस टीम को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली की खनौरी बाईपास रोड नजदीक अंडर पास कुतुबपुर रोड़ कैथल के पास एक नौजवान लड़का काफी देर से किसी व्हीकल के इंतजार में खड़ा है, जिसके पास अवैध देसी पिस्तौल है। जिसको दबिश देकर अवैध असले सहित काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए खनौरी बाईपास रोड़ नजदीक अंडर पास कुतुबपुर रोड़ कैथल के पास दबिश देकर संदिग्ध सुभाष नगर कैथल निवासी टीटु को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से .32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को एएसआई मनोज कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।