कैथल, कृष्ण गर्ग
भ्रष्टाचार के चलते कैथल में कई लाखों रुपये से बना मार्केटिंग बोर्ड काकार्यालय शुरू होने से पूर्व ही टूट गया, जिससे सरकार को भारी चुना लग गया। जिसके कारण अब भी कमेटी कार्यालय दुसरे कार्यालय पर निर्भर है।

उल्लेखनिय है कि बोर्ड का यह कार्यालय अतिरिक्त अनाज मंडी में गेट नम्बर दो के पास बनाया गया हुआ है। यह कार्यालय लगभग 2022 में बन कर तैयार होगया था। इसको बनाने में सरकार के द्वारा लाखों रुपये खर्च किये गये थे। अभी तक मार्केट कमेटी के द्वारा अपना कार्यालय नई अनाज मंडी में बने किसान रेस्ट हाऊस में चल रहा है। यह भी पता चला कि अब इस किसान भवन वाले कार्यालय को कंडम घोषित किया गया और मार्केट कमेटी के द्वारा अपना कार्यालय अतिरिक्त अनाज मंडी में बने खुद के कार्यालय में शिफ्ट किया गया था। वहां पर जाने के उपरांत कमरों की टाईलें टूटी मिली और जैसे ही समाना रखा जाने लगा तो और अधिक टूटने लग गई। दिवारों में दरारे पड़ गई तथा खिडकियों के शिशे टूटे मिले। कार्यालय में फिटिंग भी टूटी मिली। कार्यालय मैदान में घास उगा मिला। जिस कारण से स्थिति जर्जर होने के कारण कमेटी के द्वारा वहा पर ले जाया गया सामान वापस कंडम घोषित कि गई किसान भवन वाले कार्यालय में लेकर आना पड़ा। अब वहां पर मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

कार्यालय शिफ्ट न होने के कारण बनी यह स्थिति- सतपाल
इस बारे में मार्केटिंग बोर्ड के कार्याकारी अभियंता ने बताया कि यह भवन 2022 में हैंड ओवर कर दिया था, परन्तु उसके बाद भी कमेटी के कार्यालय को वहां शिफ्ट नही किया गया और यह स्थिति बन गई। यदि अधिकारी उसी समय शिफ्टिंग कर लेते तो यह समस्या नही आती। अब इस बिल्डिंग पर रिपेयर का
कार्य चल रहा है।
पांव रखते ही टूट रही थी टाईलें- सचिव
इस बारे में कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि मार्केट कमेटी का कार्यालय अतिरिक्त अनाज मंडी कार्यालय में शिफ्ट किया गया था। जब सामान रखा जाने लगा और निरिक्षण किया तो पांव रखते ही टाईलें टूटने लगी। इस बारे में कार्याकारी अभियंता से बात कि और रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया है। आसा है कि गेहूं के सीजन से पहले लगभग तीन माह बाद कार्यालय दुबारा से अपने भवन में शिफ्ट हो जायेगा।