पाई, संजय ढुल
निकटवर्ती गांव भाणा में बिजली की शार्ट सर्किट से एक मजदूर का घर पुरी तरह से जलकर राख हो गया। मजदूर जयभगवान प्रजापति ने बताया कि वे रात को सही सलामत सोये थे कि सुबह लगभग साढ़े चार बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि वे पत्नी सहित परिवार में ती सदस्य है और मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। वे मकान में नीचे सोये हुये थे और उनका सारा समान ऊपर पहली मंजिल पर रखा हुआ था। उनके मकान कडिय़ों वाले थे। सुबह अचानक जब जलकर तार उनके ऊपर गिरी तो उन्होंने सोचा कि वैसे ही तार जल गई होगी। इस घटना मो मात्र कुछ सैंकिड़ ही हुये थे कि ऊपर से धमाके की आवाज आई। इस पर उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि ऊपर चौबारे में चारों ओर धुआं तथा आग फैली हुई थी। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड़ को फोन किया। लगभग साढ़े पांच बजे फायर बिग्रेड उनके घर पर पहुंची तो उस समय तक उसका सब कुछ जल चुका था। उन्होंने बताया कि इस आग से उसका सारा मकान, फ्रिज, डबल बैड़, कपड़ा लता, लगभग 50- 60 हजा रुपये जल कर राख हो गये। उन्होंने बताया कि पैसे उन्होंने गाड़ी की किस्त भरने के लिये व जेवर बनवाने के लिये रखे हुये थे। उन्होंने बताया कि उसका सारा खाने आदि का समान भी जल चुका है। उनके पास पहने के लिये कपड़े तक भी नही बचे और न ही दुबारा मकान बनाने की गुंजाईस है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, सरकार व सामाजिक संस्थाओं से आर्थिक सहयोग करने की मांग की हैै।