पाई, संजय ढुल
निकटवर्ती करोडा गांव के किसान धर्मवीर ने अमरिका से अपने पुत्र शव लाने के लिये सरकार, सांसद, हल्का विधायक आदि से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। पिता धर्मवीर ने बताया कि उसके पास केवल एक एक्ड़ जमीन थी, जिसको बेच कर उसका पुत्र संजु अमेरिका गया था। उसको अमरिका गये हुये मात्र लगभग छ: माह ही हुये थे कि उसकी अमेरिका में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह उसका एकलौता पुत्र था। उसके एक बहन भी थी, जिसकी शादी हो चुकी है। अब उनके पास कमाने के लिये न तो कोई जमीन है और न ही आय का अन्य कोई साधन। वह अपना व अपनी पत्नी का जीवन यापन बड़ी मुश्किल से कर रहा है। उन्होंने बताया कि उसके शव को लाने के लिये लाखों रुपये खर्च आयेंगे। इतनी अधिक राशि जुटाना उसके बस की बात नही है। उन्होंने सरकार, सांसद नवीन जिंदल, हल्का विधायक सतपाल जाबा तथा जनता से आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है। उसने सांसद व सरकार से यह भी गुहार लगाई है कि उसके शव को लाने के लिये एम्बैसी में कागज आदि भी तैयार करवाये जाये।