कैथल, 11 फरवरी (Krishan Garg ) वाहन चोरों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार लगातार कार्रवाई करते बाइक चोरी करने के मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा आरोपी गांव टयोठा निवासी बलराज को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव दयोहरा निवासी तरसेम की शिकायत अनुसार 14 दिसंबर 2024 को रेलवे गेट के पास से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आवश्यक कार्रवाई व पूछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
