कैथल, कृष्ण गर्ग
कैथल की एक कालोंनी से 27 फरवरी की रात घर से लापता हो गये थे, जो आज पुलिस को जयपुर से मिल गये है। ये दोनों बहन 12 तथा भाई 15 अपने घर पर फास्ट आदि खाने की मांग कर रहे थे तो उनके पिता ने उनको डांट दिया था, जिससे गुस्सा करके ये अपने घर से चले गये थे। जब देर रात तक ये घर नही आये तो परिवार वालों ने आस पड़ोस में इनकी पुछताछ की। उसके बाद रिस्तेदारों में भी इनकी पड़ताल की, परन्तु ये कहीं नही मिले तो इसकी सुचना सिविल लाईन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने इनको जयपुर से ढ़ुढ़ निकाला। उधर सिविल थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि ये परिवार वालों की डांट से नाराज होकर रेल के द्वारा जयपुर पहुंच गये। इनको वहां से लाकर जल्दी ही परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा।
