20 मार्च वीरवार को कैथल की नई अनाज मंडी को मिलेगा नया प्रधान, इसी मामले में आज हुई आढ़तियों की बैठक।

कैथल, कृष्ण गर्ग
अगले वित वर्ष 2025-26 के नई अनाज मंडी के प्रधान बनाने के लिये सोमवार को जाखोली अड्डा स्थित अ्रगसैन धर्मशाला में आढ़तियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अगले वित वर्ष 2025- 26 के लिये प्रधान पद के लिये विचार विमर्श हुआ और चुनाव 20 मार्च वीरवार को करवाने पर सहमती बनी।

बैठक में सर्व प्रथम पूर्व प्रधान राम कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुये आढ़तियों को अपने द्वारा किये गये मंडी हित के फैसल बताये और उसके बाद प्रधान पद से इस्तीफी दिया। उन्होंने ही इसी दौरान राजेंद्र खुराना को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया। पवन कोटड़ा ने कहा कि मुनीश मित्तल मार्केट के आढ़ती लगातार चौकीदारा देते हुये आ रहे है, परन्तु इसके बावजूद भी उनकी मार्किट में चौकीदार नही दिये जाते। यदि अब की बार उनकी मार्किट में चौकीदार नही दिये गये तो वे आगे चौकीदारा नही देंगे, बेशक से उनके वोट काट दिये जाये। इसी दौरान मंडी के आढ़ती श्रीचंद ने सर्व सम्मती के लिये पूर्व प्रधान कृष्ण मितल के नाम का प्रस्ताव रखा तो कुछ आढ़तियों ने स्वागत किया तो कुछ ने विरोध। जिस पर कार्य कारी प्रधान राजेंद्र खुराना ने चुनाव करवाने की घोषणा कर दी। बैठक में खुराना बताया कि आज दोपहर 2 बजे तक प्रधान पद के लिये चुनाव लडऩे वाले अपना नामांकन कर सकते है ओर पांच बजे तक अपना नाम वापस ले सकते है। 20 मार्च वीरवार को दोपहर दो बजे तक चुनाव होगा और उसके बाद गिनती करके चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। बैठक मेंं जिला मंडी प्रधान अश्वनी शोरेवला, भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा, अतिरिक्त मंडी प्रधान सोहन ढुल, पूर्व मंडी प्रधान कृष्ण मित्तल, शिशपाल गोयल उर्फ कृष्ण गोयल, धनी राम, ईश्वर जैन, रामनारायण जाखोली, मोहन बंसल, जसमेर ढ़ांडा, दीप चंद, मोहन लाल आदि अनेक आढ़ती उपस्थित थे।
दो आढ़तियों ने किया आवेदन- खुराना।
चुनाव अधिकारी एवं कार्यकारी मंड़ी प्रधान राजेंद्र खुराना ने बताया कि केवल दो आढ़तियों कृष्ण मित्तल पाई तथा कृष्ण गोयल पाई उर्फ शीशपाल पाई ने प्रधान पद के लिये आवेदन किया है। मंडी के लगभग 531 आढ़ती अपने मत का प्रयोग करेगें। 20 मार्च को चुनाव करवाने के तुरंत बाद गिनती करके प्रधान का नाम घोषित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंडी में प्रति लाईसेंस प्रति वर्ष एक मुयत राशि चौकीदारा के लिये एकत्र किया जाता है, जो मंडी में नियुक्त चौकीदारों को दिया जाता है। जि आढ़ती की तरफ चौकीदारा बाकी है और यदि वह 18 मार्च दोपहर 2 बजे तक देता है तो वह अपना वोट पा सकता है, अन्याथा उसको वोट पाने का हक नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *