पाई, संजय ढुल
पाई में ग्रामीणों के द्वारा पाकिस्तान का अनोखा विरोध देखने को मिला है। गांव में सिसला- सिसमोर मार्ग पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज पर क्रांस करके सडक पर चिपकाया गया। यह कार्य वे लोग रात को कर गये, जिस कारण सेेे उनका कोई पता नही चल पाया कि वे कौन लोग थे और किस मकसद के ये पाकिस्तान घ्वज को सड़क पर चिपकाया गया। लोग अपने वाहनों व पैदन उनके उपर से गुजर रहे है। जब कुछ ग्रामीणों सेइस बारे में जाना गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी नही पता कि ये किन लोगों ने चिपकायें है, परन्तु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिसने भी ये चिपकायें है, शायद पहलगाम में आंतकवादियों के संबंध में पाकिस्तान का विरोध किया गया हो।
