ऑपरेशन के तहत की गई बड़ी कार्यवाही, अपराधियों में मचा हड़कंप

कैथल, 28 अप्रैल  (Krishan Garg ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 53 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस पीआरओ ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में एसपी उपासना के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 40 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 185 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 26 मामले दर्ज किए गए। जिनमें आबकारी अधिनियम के 23 मामलों में 23 आरोपी काबू करके 157 बोतल देसी व 263 बोतल हथकढी तथा 420 बोतल अंग्रेजी शराब,1629 बोतल बीयर व 312 केन बीयर तथा 720 लीटर लाहण बरामद किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा 4 उद्घघोषित अपराधियों को भी काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पुलिस द्वारा सट्टा खाईवाली के 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबू करके 3240 रुपये सट्टा राशि बरामद की गई। इस मौके पर एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग है जो पुलिस आमजन की जान माल की सुरक्षा को बरकरार रखते हुए अलग अलग तरह के अभियान चला कर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थक कर रही है। एसपी ने आमजन से भी किसी भी प्रकार की आपराधिक सूचना व शरारती तत्व बारे सूचना देने बारे अपील की है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जिले में अपराध बिल्कुल भी पनपने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *