कैथल, 18 मई ( Krishan Garg ) सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक चीका से लाखों रुपए की धोखाधड़ी मामले की जांच थाना चीका पुलिस के पीएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी वार्ड नंबर 11 गुहला निवासी दलविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक चीका बैंक के मैनेजर नवीन मोर की शिकायत अनुसार मनिंद्र सिंह एक अप्रैल 2018 से 29 अक्टूबर 2019 तक चीका ब्रांच में मैनेजर रहा है। उसने फर्जी तरीके से गौरव मल्होत्रा को चार लाख और विद्या सागर को पांच लाख रुपये का ऋण दिया था। यह ऋण जनवरी 2019 में दिया गया था, जिसे आरोपियों ने भरा ही नहीं। इस पैसे को तीनों ने मिलकर बांट लिया था। बैंक के उच्च अधिकारियों को इस ठगी के बारे में जानकारी मिली तो तत्कालीन मैनेजर को नौकरी से हटा दिया गया था। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले में पहले ही बुधवार को आरोपी वार्ड नंबर 11 गुहला निवासी गौरव मल्होत्रा को गिरफ्तार करके अदालत से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आगामी जांच दौरान सामने आया कि आरोपी दलविंद्र भी उपरोक्त धोखाधड़ी के मामले में शामिल था, जिसने फर्जी कागजात से लोन लिया था। दोनो आरोपियों को शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
