कैथल, 13 नवंबर , विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से ठगी करने वालो आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है।
ऐसे ही इंग्लैंडभेजने के नाम पर 13 लाख की ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरण की अगुवाई में एएसआई रणधीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी सुभाष नगर कैथल निवासी ज्ञानचंद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाता गांव निवासी रवि कुमार की शिकायत अनुसार उसके दोस्त पवन के पिता ज्ञान सिंह से उसकी विदेश जाने को लेकर बातचीत हुई। ज्ञान सिंह ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। उसे भी विदेश भेज देगा। वह आरोपी के झांसे में आ गया और विदेश जाने बाबत उसने हां कर दी। 23 जुलाई 2023 को ज्ञान सिंह, उसकी पत्नी व पवन की पत्नी शर्मिला उनके घर पर आए और उससे आठ लाख रुपये ले गए। उसी समय उसकी बात मंगू नाम के एजेंट से करवाई। मंगू ने कहा कि मैं तुम्हें कल दुबई भेज रहा हूं वहां पर मेरे आदमी मिलेंगे जो कि तुम्हे इंग्लैंड पहुंचा देंगे। 24 जुलाई को मंगू ने उसे टिकट भेजी और दिल्ली से दुबई भेज दिया। वहां पर उसे ज्ञान सिंह के कुछ लोग मिले। उन्होंने उसे जैसे-तैसे रूस पहुंचा दिया। उसे वहां पर आर्मी ने पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया। इसी दौरान ज्ञान व शर्मिला उसके घर गए और कहा कि आपका लड़का सही सलामत पहुंच गया है व जल्द ही उसे काम दिलवा देंगे। आरोपियों ने उसके परिवार से पांच लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता की मां ने मंगू के खाते में पांच लाख रुपये डाल दिए जबकि पुलिस ने उसको जेल में बंद किया हुआ था। वहां से उसे गोवा डिपोर्ट कर दिया। यहां आने के बाद उसकी बातचीत ज्ञान सिंह से हुई तो उसने उसे कैथल बस स्टैंड पर बुलाया व उसके पासपोर्ट के साथ कुछ छेड़छाड़ कर हैदराबाद जाने के लिए कहा। वहां से भी पुलिस ने उसे दुबई नहीं जाने दिया और कहा कि तुम्हारे पासपोर्ट में गड़बड़ी है। वह अपने घर वापस चला आया। जब उसने यहां आने के बाद अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी पैसे देने में आनाकानी करने लगे और कहने लगे कि कई गैंगस्टरों से उनकी जान पहचान है। अगर पैसे मांगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे। ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।