सीएससी संचालक से छीना झपटी मामले में चौकी रामथली पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू

कैथल, सीएससी संचालक से पैसो का बैग व फोन छीनने के मामले की जांच चौकी रामथली पुलिस प्रभारी एएसआई मनीष कुमार की अगुवाई में एसआई सुभाष चंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रामथली निवासी सुबेग सिंह तथा माजरी निवासी जरनैल सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यूपी वाला डेरा गांव खरकां निवासी जगदीप की शिकायत अनुसार वह गांव खरकां में सीएससी सेंटर चलाता है। 15 नवंबर को शाम करीब सात बजे दुकान बंद करके वह बाइक पर अपने घर के लिए चला था। कुछ देर बाद वह गुरु नानक अकादमी उरलाना रोड खरकां पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर आए दो युवकों ने उसकी गर्दन पकड़ ली। उसे धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया। उसे चाकू दिखाकर बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए। उसके बैग में 50 हजार रुपये और एक फोन था। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन, बैग व अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए गए। दोनो आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *