पाई, संजय ढुल
बसों की कमी के चलते पाई तथा निकटवर्ती गांवों के स्कृली, कालेजों में जाने वाले बच्चों के साथ- साथ आम लोग अपनी जिंदगी दांव व लगाकर बसों में सफर कर रहे है। लोगों ने जिला परिवहन से पूंडरी- राजसेंद मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। महावीर ढुल, डी सी ढुल, संजय, दिलबाग, बलवान, राजेंद्र आदि ने बताया कि पूंडरी- राजोंद मार्ग पर सुबह के समय चलने वाली बसों की संख्यां काफी कम है। बसों में सुबह सुबह इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि बसों में पांव रखने की जगह भी नहीं होती, जिसके चलते स्कूलों, कालेजों में जाने वाले बच्चों के साथ- साथ आम जनता को बसों के दरवाजों पर लटक कर तथा ऊपर छतों में बैंठ कर जाना पड़ता है। जिस कारण से हमेशा किसी होनी- अनहोनी घटना घट जाने का हमेशा डर लगा रहता है। इस भंयकर ठंड के कारण इनका और भी बुरा होल है, परन्तु इनकी शुद्ध लेने वाला कोई नही है। इन्होंने हलका विधायक के साथ-साथ जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान देने व सुबह के समय बसों की संख्यां बढ़ाने की मांग की है, ताकी यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।