नशीली गोलियां सप्लाई करने वाला आरोपी एंटी नारकोटिक सैल द्वारा काबू

कैथल, नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए एसपी राजेश कालिया द्वारा दिए गए आदेश पर खरा उतरते हुए 900 नशीली टेबलेट सप्लाई करने के मामले की जांच एंटी नारकोटिक सैल एसआई बलराज सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अशोका कालोनी कैथल निवासी रोबिन को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 फरवरी को एंटी नारकोटिक सैल की टीम द्वारा रणधीर कालोनी कैथल के पास नाकाबंदी दौरान बाइक पर आए आरोपी कपिल नगर कैथल निवासी विक्रम उर्फ कालु व संजीव कुमार को काबू किया गया था। जिनके कब्जे में पॉलीथिन से प्रतिबंधित 900 नशीली गोलियां बरामद हुई थी। थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले की आगामी जांच एसआई बलराज सिंह द्वारा अमल में लाई गई। आगामी जांच दौरान 2 अन्य सप्लायर भी काबू किए जा चुके है। आरोपी रोबिन द्वारा पहले काबू किए जा चुके सप्लायर राममेहर को उक्त नशीली गोलियां सप्लाई की थी। आरोपी रोबिन के कब्जे से 2 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *