
कैथल मंडी के आढ़ती अपना लाइसेंस रिन्यु करवाने के लिये लगा रहे ऐडी- चोटी का जोर
कैथल, कृष्ण गर्गमंडी के लगभग सेंकड़ों आढ़तियों को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिये मार्किट कमेटी से बने आढ़त के लाइसेंस रिन्यू करवाना परेशानी का कारण बना हुआ है। विदित रहे कि कमेटी के द्वारा वर्ष 2017 में लगभग 340 लाइसेंस अवैध घोषित कर दिये गये थे। ये लाइसेंस इस लिये अवैध घोषित किये गये…