गत दिवस तक कुल 5 लाख 85 हजार 769 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : डीसी प्रशांत पंवार

कैथल, 24 अप्रैल (Krishan Garg) डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिला में विभिन्न एजैंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल 5 लाख 85 हजार 769 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद गई है। जिला में गेहूं की कुल आवक में से 1 लाख 60 हजार 379 मीट्रिक टन गेहूं खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा, 2 लाख 62 हजार 818 हैफेड द्वारा, एफसीआई द्वारा 53 मीट्रिक टन तथा 1 लाख 62 हजार 519 मीट्रिक टन गेहूं हरियाणा वेयरहाउसिंग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में से 2 लाख 68 हजार 535 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है।

          उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 6164 मीट्रिक टन, अरनोली में मंडी में 4916 मीट्रिक टन, बाबा लदाना में 17063 मीट्रिक टन, बड़सिकरी खुर्द 5816, बलबेहड़ा मंडी में 1141 मीट्रिक टन, बालू में 9829, बरटा 7796, बाउपुर मंडी में 1426 मीट्रिक टन, भागल में 6163, भूसला मंडी में 4517 मीट्रिक टन, चीका मंडी में 93 हजार 623 मीट्रिक टन, डीग में 1008 मीट्रिक टन, फर्शमाजरा में 3944, गोहरां में 6597, गुहणा मंडी में 2719 मीट्रिक टन, हाबड़ी मंडी में 7743, जाखौली मंडी में 10 हजार मीट्रिक टन, कैलरम में 5288 मीट्रिक टन, कैथल पुरानी मंडी में 10 हजार 397 मीट्रिक टन, कैथल नई अनाज मंडी में 46 हजार 358 मीट्रिक टन, कैथल अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 48 हजार 304 मीट्रिक टन, कलायत अनाज मंडी में 51 हजार 682, कमेहड़ी अनाज मंडी में 1049 मीट्रिक टन, कांगथली में 5624 मीट्रिक टन, करोड़ा में 8653 मीट्रिक टन, क्योड़क में 7615 मीट्रिक टन, किठाना में 20 हजार 407 मीट्रिक टन, पाड़ला में 7141 मीट्रिक टन, पाई 19 हजार 327, पूंडरी में 42 हजार 377 मीट्रिक टन, राजौंद अनाज मंडी में 20 हजार 880 मीट्रिक टन, रामथली में 15 हजार 81 मीट्रिक टन, रसीना में 3109 मीट्रिक टन, सजूमा में 2608 मीट्रिक टन, सांघन अनाज मंडी में 6760 मीट्रिक टन, सेरधा में 4919, सीवन में 15 हजार 956 मीट्रिक टन तथा सोलू माजरा अनाज मंडी में 51 हजार 769 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *